RPSC Recruitment 2020:- Yoga and prakritik chikitsa Adhikari bharti 2020|| Full details
Ajmer
राजस्थान लोकसेवा आयोग ने राजस्थान आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक तथा प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम 1973 के तहत योग एव प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी के 33 पदों ओर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की है। उक्त पदों हेतु आयोग ने विज्ञप्ति जारी करके ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है।
RPSC द्वारा Yoga and Prakritik chikitsa Adhikari के पदों पर जारी विज्ञप्ति को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
पदों की संख्या:- 33
(सामान्य- 15, EWS-3, एससी-5, एसटी-3, ओबीसी-6 )
महत्वपूर्ण तिथियां:-
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ:- 5 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि:- 24 नवम्बर 2020
Yoga and Prakritik chikitsa Adhikari के पदों की विस्तृत आरक्षण, आयु सीमा, चयन प्रकिया, ऑनलाइन आवेदन सहित, छूट सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लिंक पर जाए।
इस प्रकार करे ऑनलाइन आवेदन:-
उक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी भर्ती के प्रक्रिया एवं विज्ञप्ति का पूर्ण अध्ययन करने SSO पोर्टल पर जाकर Recruitment Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
योग्यता:-
1. A Bachelor Degree in Naturopathy and Yoga Science from a University established by law in india( Five or more than five year regular Course)
2. Working knowledge Of Hindi written in Devnagri and knowledge of Rajasthan culture
Note:- अंतिम वर्ष में अध्ययन कर रहे अभ्यर्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है लेकिन साक्षत्कार तक योग्यता का पूर्ण होना आवश्यक है।
परीक्षा शुल्क:-
सामान्य वर्ग, EWS एवं OBC/MBC क्रिमीलेयर:- रुपये 350/-
ओबीसी/एमबीसी नॉन क्रिमीलेयर:- रुपये 250/-
समस्त निशक्तजन, एससी, एसटी एवं जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है:- रुपये 150/-
Yoga and Prakritik chikitsa Adhikari ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उस लिंक पर जाए।
वेतनमान:-
Yoga and Prakritik chikitsa Adhikari के उक्त पदों पर पे मेट्रिक्स L-14 लागू होंगा लेकिन परिवीक्षा काल के दौरान Fix pay देय होंगा।
आयु सीमा:-
Yoga and Prakritik chikitsa Adhikari के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 1 जनवरी 2021 तक कम से कम 20 वर्ष एव अधिकतम 45 वर्ष ही होंगी जिसमें वर्गवार छूट भी दी गयी है।
आयु सीमा में वर्गवार छूट के नियमो को देखने के लिए इस लिंक पर जाए।
चयन प्रकिया:-
Yoga and Prakritik chikitsa Adhikari के पदों पर चयन प्रकिया के लिए सबसे पहले संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके कुल अंको के 40 प्रतिशत भारांक, अकादमिक अंको के 20 अंक तथा साक्षात्कार के 40 अंको के भारांक को मिलाकर अंतिम मेरिट के निर्धारण किया जाएगा।
संवीक्षा परीक्षा के स्थान तथा तिथि के सम्बंध में राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा अलग से प्रेस नोट जारी कर सूचित किया जाएगा ।
Yoga and Prakritik chikitsa Adhikari से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी एवं आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर जाए।